तकरीबन एक दशक बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान किसी फिल्म में गाना गाते नजर आएंगे। उन्होंने अपनी अगली फिल्म "वांटेड" में एक गाना गाया है। इस फिल्म में संगीत साजिद-वाजिद ने दिया है।
वाजिद ने कहा कि यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा है। हम सलमान के लिए कुछ घमाकेदार करना चाहते थे। इसलिए आप फिल्म में उनकी आवाज में गाना सुन सकेंगे। इससे पहले सलमान ने वर्ष 1999 में आई फिल्म "हैलो ब्रदर" में "चांदी की डाल पर सोने का मोर.." गाना गाया था, जो काफी हिट रहा था। गौरतलब है कि फिल्म "वांटेड" का निर्माण बोनी कपूर और निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment