Thursday, August 6, 2009

लारा-सुष्मिता कहेंगी "डू नॉट डिस्टर्ब"

Shushmita-Lara

निर्माता वाशु भगनानी, निर्देशक डेविड घवन और अभिनेता गोविंदा की तिकडी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी, और यह जोडी नजर आएंगी फिल्म "डु नॉट डिस्टर्ब" में। दिलचस्प बात यह है कि मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन और लारा दत्ता दोनों ही पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगी। वहीं गोविंदा और रितेश की जोडी से भी बेहतरीन कॉमेडी की काफी उम्मीदें है।

फिल्म "डु नॉट डिस्टर्ब" की कहानी एक अमीर बिजनेसमैन की है। जिसका एक सुपर मॉडल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, और इस बात को वो अपनी बीवी से छुपाने के लिए जो कुछ करता है, उसमें कन्फ्यूजन और कॉमेडी का तडका लगाया गया है। इस फिल्म में सोहेल खान और राजपाल यादव भी नजर आएंगे है।

No comments:

Post a Comment