फिल्म "कर्मा-क्राइम", "पैशन" और "रिइनकारनेशन" से अपने करियर की शुरूआत करने वाली जर्मन की मॉडल क्लाउडिया सिसला अब बॉलीवुड में अपना पैर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनका दावा है कि उन्हें न सिर्फ हिंदी फिल्मों से, बल्कि बांग्ला और तमिल फिल्मों में भी काम करने के प्रस्ताव मिल रहे है।
22 वर्षीय मॉडल से अभिनेत्री बनी क्लाउडिया ने कहा कि मुझे दो बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बंगाली, पंजाबी, मराठी और तमिल फिल्मों के निर्माताओं से भी प्रस्ताव मिले है। मैं किसी क्षेत्रीय फिल्म में काम करने का निर्णय तब ले सकती हूं, जब फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आए और उसमें मेरी भूमिका सशक्त हो। क्लाउडिया ने कहा कि मैं भारत में ही बसना चाहती है। मैं भारत में घर जैसा महसूस करती हूं, और भारत के लोगों से प्यार करती हूं। मुझे दक्षिण भारत बहुत पसंद है, लेकिन मैं मायानगरी मुंबई में ही बसना चाहती हूं, क्योंकि यही वह जगह है, जहां रहकर मैं अपना काम कर सकती हूं।
No comments:
Post a Comment