बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा मुंबई पुलिस से काफी परेशान है। प्रीति ने टि्वटर नेटवर्किग साइट के जरिए मुंबई पुलिस के प्रति नाराजगी जताई है। मुंबई पुलिस के रवैये से परेशान प्रीति ने टि्वटर पर लिखा है कि खार पुलिस स्टेशन में 5 घंटे गुजारने के बाद भी उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। प्रीति जिंटा की मुश्किल यह थीं कि वह यह शिकायत एक आम आदमी की तरह दर्ज कराना चाहती थीं।
प्रीति का कहना है कि वह अगर चाहतीं तो बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी समस्या बता देती। उन्होंने लिखा, वह भी एक आम इंसान है और इसलिए वे भी आम आदमी की तरह मामला दर्ज करवाना चाहती थीं लेकिन उनकी शिकायत को पुलिस ने दरकिनार करते हुए उन्हें 5 घंटे तक थाने में बैठने को मजबूर कर दिया। प्रीति ने कहा, अगर वे चाहती तो अपनी समस्याएं मीडिया के सामने रख सकती थीं। उन्होंने लिखा पिछले 10 दिनों से वह एफआईआर दर्ज करवाना चाहती है लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी।
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा और फिल्म प्रोड्यूसर कमाल अमरोही के बीच कुछ दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर बने कमाल अमरोही स्टूडियों के मालिकाना हक को लेकर उनके बेटों-बेटी में विवाद चल रहा है और इस स्टूडियों में प्रीति का भी पैसा लगा हुआ है। इस विवाद में प्रीति कमाल के एक बेटे शानदार अमरोही की मदद कर रही है। खार पुलिस स्टेशन में प्रीति शानदार को मिल रही धमकियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहती थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें यह कहकर वापस कर दिया कि यह दीवानी का मामला है, इसलिए हम फौजदारी का कोई भी मामला दर्ज नहीं कर सकते।
Friday, March 5, 2010
मुंबई पुलिस से काफी परेशान प्रीति जिंटा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment