Showing posts with label Expensive Kareena. Show all posts
Showing posts with label Expensive Kareena. Show all posts

Wednesday, August 11, 2010

करीना रहीं 2010 की विज्ञापन क्वीन

Kareena Kapoor

टैम (टीएएम) मीडिया रिसर्च की शाखा एडएक्स इंडिया के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को इस साल महिलाओं के वर्ग में सर्वाधिक विज्ञापन मिले हैं।

एडएक्स इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2010 के दौरान टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले विशेष महिला हस्तियों के विज्ञापनों में 45 प्रतिशत हिस्सा करीना का था।
करीना क्रिकेटर एम.एस. धोनी, सचिन तेंदुलकर और अभिनेता शाहरूख खान जैसी हस्तियों के साथ विज्ञापनों में नजर आईं। वर्तमान में वह एयरटेल, कुरकुरे, सोनी वायो और गीतांजलि सहित अन्य ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर रही हैं। एक सूत्र ने बताया, ""करीना अभूतपूर्व ऊचाईंयों पर पहुंच गई हैं। उन्हें 2009 के दौरान भी सबसे ज्यादा विज्ञापन (एफएमसीजी ब्रांड्स) मिले।"" जहां तक फिल्मों का सवाल है तो इस साल वह करन जौहर की "वी आर फेमली", सैफ अली खान के गृह निर्माण में बन रही "एजेंट विनोद" और "गोलमाल" की सिक्वल में नजर आएंगी।

Monday, February 1, 2010

करीना को पसंद नहीं आया शाहिद का नया लुक

Kareena

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड की एंकरिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का नया लुक अभिनेत्री करीना कपूर को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। जानकारी के अनुसार अवॉर्ड के दौरान करीना लगातार शाहिद पर नजर बनाए हुए थीं और उन्होंने यहां तक कह डाला कि शाहिद चश्मा पहने हुए अच्छे नहीं लग रहे है।
करीना को शाहिद का नया लुक बिलकुल पसंद नहीं आया। इसके अलावा, करीना और शाहिद अपने परफॉरमेंस को लेकर ऑर्गनाइजर से झगड भी पडे। शाहिद चाहते थे कि उनका परफारमेंस करीना के बाद हो, क्योंकि पिछले साल उनके खाते में ज्यादा हिट रहीं, जबकि करीना का कहना था कि वे शाहिद से ज्यादा बडी स्टार है इसलिए उनका परफॉरमेंस शाहिद के बाद होना चाहिए। आखिर बडी मुश्किल से ऑर्गनाइजर ने शाहिद को समझाया और फिर करीना ने शाहिद के बाद परफॉर्म किया।

Thursday, January 21, 2010

करीना ने कमाई में सब नायिकाओं को पीछे छोडा

Kareena

बॉलीवुड में हिन्दी फिल्म इन दिनों भले ही कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपडा का डंका बज रहा है लेकिन कमाई कमाई के मामले में शीर्ष पायदान पर करीना कपूर ही विद्यमान है।
श्रीअष्टविनायक फिल्म्स ने बेबो को रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल 3 के लिए सात करोड रूपए की भारी-भरकम धनराशि पर साइन किया है। यह तब है जब पिछले वर्ष थ्री इंडियट्स को छोडकर करीना के खाते में एक भी सफल फिल्म दर्ज नहीं है। ज्ञातव्य है कि हिंदी फिल्म उद्योग में करीना एकमात्र अभिनेत्री है, जो घोषित तौर पर कह चुकी है कि वह कई नायिकाओं वाली फिल्म में काम ही नहीं करेगी। ठीक भी है, जब भी मेट की सफलता के बाद करीना का केरियर ग्राफ चढाव पर रहा है।
उन्होने रोहित की ही फिल्म गोलमाल रिटन्र्स के लिए तीन करोड रूपए दिए गए थे। इसकी सफलता के बाद निर्माता चाहते थे कि उनकी अगली फिल्म में बेबो जरूर रहे। ऎसे में करीना के पक्ष में यह बात भी गई कि उन्होने अभी तक किसी भी सी`ल में काम नहीं किया है।

Tuesday, December 1, 2009

करीना बन सकती है सबसे महंगी नायिका

Kareena

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी नायिका बन सकती हैं। अगर सूत्रों पर यकीन करें तो रोहित शेट्टी की "गोलमाल-3" के लिए उन्हें 10 करोड रूपए का भारी-भरकम ऑफर दिया गया हैं। अगर वह इसे स्वीकार कर लेती है तो वह ऎश्वर्या राय बच्चन को पीछे छोड देंगी, जो हिंदी फिल्म उद्योग की फिलहाल सबसे महंगी अभिनेत्री हैं। इस बारे में करीना या रोहित से औपचारिक बातचीत नहीं हो सकी हैं।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि "जब वी मेट" के बाद करीना की सफलता का ग्राफ तेजी से ऊपर बढा हैं। यहीं वजह है कि उन्हें "कम्बख्त इश्क" के लिए ढाई करोड रूपए और फिर इससे अधिक धनराशि "गोलमाल रिटन्र्स" के लिए दी गई। चूंकि रोहित की यह फिल्म हिट रही है तो वह इसका अगला भाग यानी "गोलमाल-3" बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के लिए रोहित ने करीना को 10 करोड रूपए का ऑफर दिया हैं।