बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी मिथुन चक्रवती की तरह अपनी जिदंगी की शुरूआत कभी कोलकाता की गुमनाम गलियों से ही की थी। एक टैलेंट हंट शो में मिथुन दा से हुई मुलाकात के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि मिथुन का संघर्ष और कामयाबी का उनका सफर कई लोगों को प्रेरणा देता है।
मिथुन के बारे में अमिताभ कहते है कि मिथुन दा अपनी सृजनशीलता के चरम पर है गुरू में उनके किरदार ने मुझे उनका कायल कर दिया। उन्होने लिखा है कि कुली वाले हादसे के दौरान उनकी सह्रदयता को मै कभी भी भूल नही सकता। मिथुन बिग बी के साथ अग्निपथ और दो अनजाने जैसी फिल्मों में काम कर चुके है।
दो अनजाने की शूटिंग के वाकये को याद करते हुए बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है कि तब कोलकाता में इसकी शूटिंग चल रही थी और वह मेरा सामान उठाने के लिए बडे उत्साह से दौड पडते थे। मैने मिथुन दा को इसके लिए रोका भी लेकिन वह मेरी नही मानते थे। बिग बी कहते है कि मेरे प्रति उनका सम्मान आज भी बिलकुल वैसा ही है।
Showing posts with label Mithun Chakravarti. Show all posts
Showing posts with label Mithun Chakravarti. Show all posts
Wednesday, January 27, 2010
मिथुन के कायल हुए अमिताभ
Tuesday, July 7, 2009
"अगि्नपथ" में मिथुन दा का किरदार निभाएंगे रितेश
Subscribe to:
Posts (Atom)