Tuesday, July 7, 2009

"अगि्नपथ" में मिथुन दा का किरदार निभाएंगे रितेश

निर्माता करण जौहर की आगामी फिल्म "अगि्नपथ" आजकल चर्चा में है। अमिताभ बच्चान की मशहूर फिल्म "अगि्नपथ" में मिथुन चक्रवर्ती ने क्लासिक नारियलवाला का किरदार निभाया था, और कृष्णा अयर एमए का किरदार निभाने वाले मिथुन दा को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। सूत्रों के अनुसार करण की फिल्म "अगि्नपथ" में मिथुन दा का किरदार रितेश देशमुख निभाने वाले है। करण मिथुन दा के किरदार के लिए रितेश के पास गए और रितेश ने इस किरदार को निभाने के लिए हां कर दी। फिल्म "ब्लफमास्टर" में रितेश के सह अभिनेता अभिषेक बच्चन इस फिल्म में अपने पापा(अमिताभ)विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभा रहे है।

No comments:

Post a Comment