Sunday, July 5, 2009

जैक्सन का अंतिम संस्कार उनके मस्तिष्क के बगैर

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन का अंतिम संस्कार उनके मस्तिष्क के बगैर किया जाएगा। उनके मस्तिष्क को चिकित्सा जांच के मद्देनजर घड से अलग कर दिया गया है।

ब्रिटीश अखबार "द मिरर" ने रविवार को यह खबर दी कि जैक्सन के परिवार को उनका शव सौंपे जाने से पहले उनके मस्तिष्क को घड से अलग कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार मस्तिष्क के जरिए चिकित्सक इस बात की जांच करेंगे कि पहले जैक्सन ने कौन सी दवाएं ली थी। उनकी मौत कहीं दवाओं की अत्यघिक मात्रा के सेवन की वजह से तो नही हुई। इनके अलावा उनकी मौत की गुत्थी को इस मस्तिष्क की जांच के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। जांच के जरिए यह भी पता लगाया जा सकेगा कि जैक्सन असल में किन बीमारियों से ग्रस्त थे।

No comments:

Post a Comment