
फिल्म वीर में जरीन के अभिनय से सलमान खान इतने इंम्प्रेस्ड है कि उन्होने पार्टनर-2 में डेविड धवन को जरीन को लीड रोल में लेने को कह डाला। उल्लेखनीय है कि पार्टनर फिल्म के सी`ल में अब न तो आपकों सलमान की गर्लफ्रेंड कटरीना दिखेंगी और न ही लारा दत्ता।
फिल्म के लीड रोल के लिए जरीन खान को साइन किया गया है।
फिल्म वीर में सलमान ने जरीन को ब्रेक दिया था, और अब सल्लू मियां जरीन के एंक्टिंग से इतने प्रभावित हुए है। कि डेविड धवन से कहकर जरीन को पार्टनर-2 की लीड एक्टे्रस का रोल दिया। मालूम हो कि सलमान खान इंडस्ट्री में नए चेहरों को जॉच करने के लिए जाने जाते है।
कुछ साल पहले सलमान ने एश्वर्या राय से मिलती-जुतली शक्ल वाली स्नेहा उल्लास को अपनी फिल्म लकी की हीरोइन बनाया था और अब सलमान की नई खोज है जरीन खान।
No comments:
Post a Comment