
हॉलीवुड अभिनेत्री लिंड्से लोहान को नए साल की शुरूआत में ही एक नाइटक्लब में झगडा करते पाया गया। खबर है कि लोहान ने नाइटक्लब में एक व्यक्ति को घूसा मारा था। वेबसाइट डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके के मुताबिक लोहान अपनी 16 वर्षीय बहन एलियाना के साथ कैरेबियाई द्वीप सेंट बाट्र्स के पास समुद्र में एक नौका पर छुिटयां मना रही थी।
रात में दोनो बहने मौज-मस्ती के लिए एक नाइटक्लब में गई। इसी दौरान एक व्यक्ति को जोरदार घूंसा जड दिया। लोहान ने उस व्यक्ति को बार -बार अपनी बहन से दूर रहने की हिरायत दी। लेकिन जब वह नही माना, तब लोहान ने उसके मुंह पर एक जोरदार घूंसा मार दिया। लोहान के सुरक्षाकर्मियों ने इस झगडे को खत्म किया और दोनों बहने नाव पर लौट गई।
No comments:
Post a Comment