
हॉलीवुड की साइस फिक्शन आधारित ब्लाकबस्टर फिल्म अवतार ने चीन के बाक्स आफिस इतिहास में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया है। फिल्म को चीन में रिलीज हुए दो सप्ताह का ही समय हुआ है और यह छह करोड 30 लाख डालर की कमाई कर पिछले दिनों प्रदर्शित 2012 को पीछे छोड चुकी है। उत्तरी चीन में हाड कंपाने वाली ठंड के बावजूद सप्तांहात में लोगों ने अवतार देखने के लिए दस डालर में टिकट खरीदा।
हालाकि इस फिल्म की टिकट ब्लैक में 35 डालर तक में बिकी लेकिन उनके भी खरीददार कम नही थे। चीनी सरकार द्वारा निर्धारित समय से पूर्व इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने की खबरों की इंटरनेट पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है और लोागों ने आरोप लगाए है कि देशभक्तिपूर्ण जीवन चरित कंफ्यूशियस के लिए अवतार को हटाने जा रही है।
No comments:
Post a Comment