
आपको यह जानकर यकीन नही होगा कि 3 इडियट्स की रिकार्ड तोड सफलता के बाद अब 3 मिस्टेक्स पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है, वह भी चेतन भगत के लिखे उपन्यास पर। जी हां चेतन भगत के उपन्यास फादव पॉइंट समवन पर बनी 3 इडियट्स के बाद उन्ही के उपन्यास द 3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है।
इस बात को खुलासा खुद चेतन भगत ने किया है। अहमदाबाद में एमबीए कर रहे छात्रों से मिलने आए चेतन ने बताया कि अब उनकी द 3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ को फिल्मी रूप दिया जा रहा है और इस उपन्यास पर निर्माता-अभिनेता फरहान अख्तर फिल्म बना रहे है। इस फिल्म की शूंटिग भी अहमदाबाद में होगी, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर करेगे।
No comments:
Post a Comment