
फिल्म लव बराक के प्रमोशन फोटो शूट में मल्लिका बराक ओबामा के साथ दिखेगी लेकिन मल्लिका के इस पब्लिसिटी स्टंट की असलियत खुल गई है। कुछ समय की गुमनामी के बाद मल्लिका शेरावत इन दिनों फिर चर्चा में है। मल्लिका ने पहला फोटों शूट अमेरिकन फ्लैग के साथ किया, तो दूसरा दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ। लेकिन इससे पहले आपकों मल्लिका की किस्तम से जलन हो।
ये जान लीजिए किये शूट बराक ओबामा के कटआउट के साथ हुआ था। मल्लिका का ये लुक उनकी हाल ही में साइन की गई फिल्म लव बराक के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक डेमोक्रेट सपोर्टर और एक रिपब्लिकल सपोर्टर की रोमांटिक लव स्टोरी है। फिल्म में मल्लिका का कैरेक्टर सेन फ्रांसिस्कों की डिस्ट्रिक्ट अटार्नी जनरल कमला हैरिस से प्रभावित है और इसकी फ्लोरिडा में की जाएगी, जहां मçल्लका आजकल रह रही है।
No comments:
Post a Comment