
अभिनेत्री दीपिका को अपने हालत में छोड दो। यानि दीपिका से ये सवाल करना छोड दो कि उनकी जिंदगी में कोर्ठ नया बयॉयफ्रेड है या नहीं। क्योंकि दीपिका अपने रिलेशनशिप को लेकर पूरी तरह कंफ्यूलड हो चुकी है। और अगर ये कंफ्यूजन यूं चलता रहा तो कहीं ऎसा ना हो कि दीपिका की हालत भी सलमान खान जैसी हो जाए। जिनसे बार-बार सिर्फ एक ही सवाल किया जाता है आप शादी कब करेगे।
करण जौहर के एक शो पर जब सलमान से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होने सारा हिसाब एक झटके में रफा-दफा कर दिया। सलमान ने कहा कि मेरी शादी हो चुकी है, उक बार नहीं तीन-तीन बार। अब कौन चाहेगा कि दीपिका भी सलमान जैसे बहकी-बहकी बातें करे।
No comments:
Post a Comment