
आमिर खान अब छात्रों को आत्महत्या करने से रोकेंगे। बीएमसी और बॉम्बे साइकियाट्रिस्ट सोसायटी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। जिंदगी खूबसूरत है, इसे खत्म मत करों जल्द ही आमिर जिंदगी के इस संदेश को मुंबई के छात्रों के साथ बांटते नजर आएंगे।
दरअसल छात्रों के बीच लगातर बढ रही आत्महत्या की घटनाओं से परेशान बीएमसी ने आमिर की सहायता लेने का फैसला किया है। मालूम हो कि पिछले आठ दिनों में मुंबई समते महाराष्ट्र भर में कुल 10 छात्र आत्महत्या कर चुके है।
No comments:
Post a Comment