
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन रोशन के बीन इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। आज-कल सुजैन अपने पति ऋतिक पर कडी नजर रख रही है। लगता है सुजैन का अपने पति ऋतिक पर से विश्वास उठ चला है। तभी तो ऋतिक जहां जाते है। सुजैन भी उनके पीछे-पीछे चली आती है। ऋतिक कई बार सुजैन की इस आदत पर झुंझला भी चुके है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही आगामी फिल्म काइट्स की अभिनेत्री बारबरा मोरी के साथ ऋतिक के रोमांस की चर्चा जारों पर थी। बारबरा और ऋतिक एक-दूसरे के काफी जनदीक भी आ गए थे। जब सुजैन को इस बात का पता चला तो वे ऋतिक पर बेहद नाराज हुई। यहां तक कि वे उनका घर भी घोडकर जाने को तैयार हो गई है। लेकिन अब यह खबर उडी है कि ऋतिक फिल्म काइट्स की दूसरी अभिनेत्री में दिलचस्पी दिखा रहें है, जो पत्नी सुजैन को बिल्कु ल भी रास नही आ रहा है।
No comments:
Post a Comment