
बॉलीवुड में फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर इम्तियाज अली रणबीर और कटरीना को एक बार फिर एक साथ पदे पर उतारने वाले है। इम्तियाज को इन दोनों को अपनी अगली फिल्म रॉक स्टार में साथ लाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पहले इम्तियाज ने जांन को ये फिल्म ऑफर थी। जांन इतने एक्साइटेड हो गए कि गिटार बजाना भी सीखने लगे। इसके बाद नाम आया सैफ अली खान का । उसी बीच इम्तियाज ने सैफ के साथ लव आज कल बनाई । इस फिल्म में ऋषि कपूर भी थे जिन्होंने कहा कि वे इम्तियाज के साथ रणबीर को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते है। अब बेचारे है। अब बेचारे इम्तियाज उन्हें मना कैसे कर सकते थे। मालूम हो कि इस फिल्म के लिए रणबीर जल्द गिटार सीखना भी शुरू करने वाले है।
No comments:
Post a Comment