
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने टि्वटर एकांउट में कहा है कि मै महज यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मै बेंगलुरू फैशन वीक में रैम्प पर नहीं चलूंगी। क्योकि मेरा ऎसा कोई कार्यक्रम नहीं था। मै नहीं जानती यह अफवाह कैसे शुरू हुई।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने तमाम अफवारों को नकारते हुए आज स्पष्ट किया कि बेंगलुरू फैशन वीक के दौरान वह रैम्प पर जलवा नही बिखरेगी। इस फैशन वीक में अब्दुल हैदर, नम्रता जी, रमेश देम्बला और शांतनु तथा निखिल जैसे डिजाइनर इस में हिस्सा ले रहे है।
No comments:
Post a Comment