
अभिनेत्री कटरीना और सलमान के बीच कभी कोई प्रोब्लम थी ही नहीं। शायद आपको भी इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है दसअसल सलमान के स्टेज शो के बाद कटरीना टीवी पर सलमान की परफॉरमेंस देख रही थी।
सलमान के डांस देखने में कैट इतनी मशगूल हो गई कि उन्हें अपने मेक-अप का भी ध्यान नहीे रहा। यहां तक की अभिषेक और ऎश्वर्या भी बैक -स्टेज परफॉरेमेंस करने के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन कैट को इसका पता भी नहीं चला। कटरीना परफॉरमेंस के लिए तैयार नहीं थी इसलिए आयोजकों ने ऎश-अभिषेक को स्टेज पर भेज दिया। और सलमान जैसे ही बैक स्टेज लौट कैट ने सल्लू को खूद अपने हाथों से बिस्कुट और फल खिलाए।
No comments:
Post a Comment