
अभिनय से ज्यादा अफेयर के कारण चर्चा में रहने वाली दीपिका पादुकोण ने अपने अकेलेपन का साथी ढूंढ लिया है। रणबीर कपूर से अलगाव के बाद वह खुद को अकेला महसूस कर रही है। हालाकि उन्होने रणबीर को वापस पाने के लिए कई तरकीबें इस्तेमाल की। पंरतु नाकाम रही।
उन्होनें यहां तक कहा कि वह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को प्रोफेशनल लाइफसे अलग रखती है। उनका इशारा अपने पूर्व प्रेमी के संग दोबारा फिल्म करने का था। लेकिन किसी ने इस बात पर रणबीर ने ध्यान नहीं दिया। ऎसे में उन्हें नए साथी की तलाश थी, जिसके साथ वह अपने दुख-सुख बांट सके। अप्सरा फिल्म अवार्ड समारोह के दौरान खूबसूरत साडी में लिपटी दीपिका के नजदीक आना कम राहत की बात नहीं है।
करीना कपूर , विद्या बालन और प्रियंका चोपडा के बाद वे भी अकेले ही थे। कोरियाग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान अपनी फिल्म फूल एंड फाइनल के बाद दूसरी फिल्म की तैयारी कर रहे है, जिसमें शाहिद-दीपिका की जोडी साथ नजर जाएगी। अहमद का दावा है कि यह फिल्म दोनों के लिए करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म को पहले कट्रीना कैफ के साथ बनाने की योजना थी, लेकिन बाजी मार ले गई दीपिका।
No comments:
Post a Comment