
हॉलीवुड की इन दो खूबसूरत अदाकारों के करीब रहने की ख्याहिश उनके चाहने वालों को जरूर रहती होगी लेकिन ऎसी खबरे है कि हर दिल अजीज एक्टर सिमोन कॉवेल को रियलिटी शो एक्स फैक्टर में बियॉन्स नोवेल्स और मेगॉन फॉक्स का साथ मिल सकता है।
ब्रिटिश अखबार सन ने खबर दी है कि एक्स-फैक्टर के अमेरिकी संस्करण के लिए सिमोन चाहते है कि बियॉन्स और मेगॉन बतौर जज उनके> साथ शो में रहे । इस प्रोगाम में पहले जज बन चुकी आमंडा होल्डेन ने कहा बियॉन्स अच्छी है और मेगॉन इसलिए क्योंकि कभी उन्हें कॉवेल के लिए क्रश रहा था।
No comments:
Post a Comment