Tuesday, July 14, 2009

जहीर हॉटेस्ट क्रिकेटर: विद्या बालन

Vidya Balan

टी-20 क्रिकेट के नए संस्करण ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को भी प्रभावित किया है। विद्या बालन यथासंभव टी-20 क्रिकेट देखती है। हाल ही में सम्पन्न विश्व कप और आईपीएल स्पर्घा का विद्या ने जमकर मजा लिया। विद्या को क्रिकेटर में जहीर खान बेहद पसंद है। विद्या जहीर खान को हॉटेस्ट क्रिकेटर मानती है। विद्या के अनुसार जहीर मैदान पर खामोश रहते है, और अपने प्रदर्शन के जरिये बोलते है। साथ ही वे मानसिक रूप से मजबूत खिलाडी है।

No comments:

Post a Comment