बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोडा की शादी के साल भर के भीतर ही मां बनने की खबरे आ रही है। अमृता को अभी हाल ही में अपने पति शकील लदक के साथ एक प्रसिद्ध गाइनोकोजिस्ट के यहां देखा गया था। अमृता की मां भी उसके साथ थी। पेट का हल्का उभार भी दिख रहा था। लेकिन अमृता और उसके पति ने इस मामले में अभी तक कोई घोषणा नही की है। आमतौर पर बॉलीवुड की हीरोइने शादी के बाद लंबे अर्से तक मां बनना पसंद नही करती। लेकिन अमृता ने इस परंपरा को तोडते हुए शादी के तुरंत बाद मां बनने का फैसला कर लिया है।
No comments:
Post a Comment