Thursday, July 16, 2009

कश्मीरा को देख रणवीर हुए नर्वस

Kashmira Shahफिल्म "वेक अप सिद" में अभिनेता रणवीर कपूर और सेक्सी अभिनेत्री कश्मीरा शाह पर एक बोल्ड दृश्य फिल्माया जाना था। फिल्म में कश्मीरा, रणवीर की पडोसन बनी है, जो रणवीर को आकर्षित करने की कोशिश करती है। शूटिंग के दौरान कश्मीरा ने कम कपडे पहन रखे थे और वे रणवीर को रिझाने की कोशिश करती है। सेक्सी कश्मीरा को अपने सामने देख रणवीर बेहद नर्वस हो गए, वे ठीक से चेहरे पर भाव नही ला पा रहे थे। उनके अभिनय से नाखुश निर्देशक अयान मुखर्जी ने कई बार इस शॉट को फिल्माया। आखिरकार बडी मुश्किल से शॉट ओके हुआ और रणवीर की जान में जान आई

No comments:

Post a Comment