पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के पिजा जैमी स्पीयर्स अपनी बेटी के वजन बढने को लेकर परेशान है। इस कारण ब्रिटनी पर इन दिनों वजन कम करने का दबाव है। केवल एक महीने में उनका वजन 14 पाउंड बढ गया है। एक म्यूजिक वेबसाइट के अनुसार ब्रिटनी खुद वजन बढने से परेशान है। माना जा रहा है कि अघिक भोजन की वजह से ब्रिटनी का वजन बढा है। इसके अलावा वह फास्ट फूड भी अघिक मात्रा में लेती है। ब्रिटनी के पिता जैमी भी बेटी के वजन मे बढोत्तरी से परेशान है। वह ब्रिटनी को वजन कम करने की सलाह दे रहे है। उनसे व्यायाम भी करवाते है। दरअसल ब्रिटनी के पिता चाहते है कि उनकी बेटी हमेशा सुंदर दिखे।
Thursday, July 16, 2009
ब्रिटनी को पिता ने दी वजन कम करने की सलाह
पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के पिजा जैमी स्पीयर्स अपनी बेटी के वजन बढने को लेकर परेशान है। इस कारण ब्रिटनी पर इन दिनों वजन कम करने का दबाव है। केवल एक महीने में उनका वजन 14 पाउंड बढ गया है। एक म्यूजिक वेबसाइट के अनुसार ब्रिटनी खुद वजन बढने से परेशान है। माना जा रहा है कि अघिक भोजन की वजह से ब्रिटनी का वजन बढा है। इसके अलावा वह फास्ट फूड भी अघिक मात्रा में लेती है। ब्रिटनी के पिता जैमी भी बेटी के वजन मे बढोत्तरी से परेशान है। वह ब्रिटनी को वजन कम करने की सलाह दे रहे है। उनसे व्यायाम भी करवाते है। दरअसल ब्रिटनी के पिता चाहते है कि उनकी बेटी हमेशा सुंदर दिखे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment