Friday, July 10, 2009

पहली ही फिल्म में बिकनी पहने नजर आएंगी श्रुति हासन

Shruti Hassan

अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन अपनी पहली ही फिल्म "लक" में बिकनी में नजर आएंगी। श्रुति से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब निर्देशक सोहम ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई तो बिकनी के बारे में भी बताया। बिकनी को बडा मुद्दा मैंने नही बनाया क्योंकि कहानी के हिसाब से यह जरूरी था। बिकनी पहनकर जब मैंने शॉट दिया तो मैं बिल्कुल भी नर्वस नही थी। हां मौसम ने मुझे जरूर परेशान कर दिया क्योंकि उस दिन बहुत ठंड थी। बिकनी में मैंने उसी सहजता के साथ शूटिंग की, जैसी कि दूसरे दृश्यों की शूटिंग करती हूं। श्रुति की तारीफ करते हुए निर्देशक सोहम ने कहा कि श्रुति ने अपने फिगर को शेप में लाने के लिए काफी मेहनत की। बिकनी वाला दृश्य हमने कैपटाउन में शूट किया। उस समय तापमान दो डिग्री सेल्सियस था। और पानी भी ठंडा था। टू-पीस बिकनी पहनने में श्रुति ने कोई नखरे नही किए क्योंकि वे पहले से इसके लिए तैयार थी। इस सीन में श्रुति के अलावा इमरान खान, मिथुन चक्रवर्ती और रवि किशन भी है।

No comments:

Post a Comment