Thursday, August 6, 2009

राखी की स्टाइल में शादी करने की तैयारी में मीका

Mika

कभी अपनी बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को किस करके सुर्खियों में आया पंजाबी मुंडा मीका भी अब शादी की तैयारी में है, वह भी राखी के स्टाइल में। राखी ने स्वयंवर के जरिए टरॉन्टो के इलेश पारूजनवाला को अपना जीवनसाथी चुना है, और रविवार को ही भव्य समारोह में इलेश के साथ राखी की सगाई हुई।

अब भला मीका कैसे रूक सकते है। मीका भी अब अपने लिए ऎसे ही किसी रियल्टी शो की तलाश कर रहे है। वैसे राखी ने अपने लिए जब स्वयंवर का ऎलान किया था, तभी मीका ने अपनी स्थिति साफ कर दी थी और कहा था कि मैं भी ऎसा ही करूंगा। लेकिन उस समय मीका की बात को किसी ने गंभीरता से नही लिया। उन्होंने सलमान के शो "दस का दम" में यह भी कहा था कि वह "राखी का स्वयंवर" में भाग लेना चाहते थे।

No comments:

Post a Comment