Thursday, August 6, 2009

ऎश्वर्या के बाद सेलिना ने भी किया नेत्रदान

Celina Jaitley

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली फिल्मी जगत में तो जौहर नही दिखा सकी, इसलिए वह आज कल समाज सेवा में अपनी किस्मत आजमा रही है। समलैंगिकता के पक्ष में जोर-शोर से आवाज उठाने वाली सेलिना अब नेत्रदान को बढावा देने वाली संस्था "आदित्य ज्योत संस्थान" की ब्रांड एंबेसडर बन गई है।

इस संस्थान ने अपनी 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसका नाम था, "सपोटिंग कॉज ऑफ आई डोनेशन"। इस अवसर पर सेलिना ने कहा कि मैं अब उन्नीस वर्ष की हो चुकी हूं, और नेत्रदान में अपना पूरा सहयोग दे सकती हूं। ऎश्वर्या राय बच्चन के बाद सेलिना दूसरी ऎसी अभिनेत्री है, जो इस संस्था में नेत्र दान कर रही है। इस संस्था से जुडकर आंखे दान करने वालों में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और मुंबई के पुलिस कमिशनर डी शिवानंदन भी है।

No comments:

Post a Comment