Thursday, August 6, 2009

इलेश की आंखों में सच्चा प्यार: राखी सांवत

Rakhi-Elesh

स्वयंवर के जरिये एनआरआई बिजनेस मैन इलेश पारूजनवाला से सगाई करने वाली बॉलीवुड आयटम गर्ल राखी सावंत का कहना है कि उन्हें इलेश की आंखे बहुत पसंद है। उन्हें इलेश की आंखों में सच्चा प्यार नजर आता है। राखी का कहना है कि उन्होंने प्यार में बहुत घोखे खाये है, लेकिन इस बार उनकी नजरें घोखा नही खा सकती है।

वहीं राखी के प्यार में खुद को बदल रहे इलेश का कहना है कि वह राखी के लिए कुछ भी कर सकते है। इलेश कनाडा के होने के कारण हिंदी ढंग से नही बोल पाते है। इस पर इलेश का कहना है कि उनका खून तो देसी है। वे अपनी हिंदी सुघारने का प्रयास करेंगे। इलेश से पूछने पर कि क्या शादी के बाद भी राखी फिल्मों में डांस करेगी तो इलेश कहते है कि हां राखी शादी के बाद भी फिल्मों में डांस करती रहेंगी। इलेश और राखी अभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानना चाहते है।

No comments:

Post a Comment