बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म "पा" में अपने किरदार को रियल टच देने के लिए आजकल अपना वजन बढा रहे है। फिल्म "पा" में अभिषेक एक पॉलीटीशियन का किरदार निभा रहे है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक ने अपने किरदार के लिए सचिन पायलट और मिलिंद देवडा जैसे नौजवान नेताओं से प्रेरणा ली है। इससे पहले "गुरू" के लिए भी अभिषेक ने अपना वजन बढाया था। इस फिल्म में अमिताभ के किरदार को लेकर भी खासी चर्चा है।
No comments:
Post a Comment