बॉलीवुड अभिनेत्री जेनिलिया डिसूजा ने बुघवार को अपना 22वां जन्मदिन मनाया। अपनी आगामी फिल्म "लाइफ पार्टनर" के प्रचार में व्यस्त होने के कारण जेनिलिया ने अपना जन्मदिन मनाने की योजना नही बनाई थी, लेकिन उनकी इस फिल्म की टीम ने उन्हें बर्थडे पार्टी देकर चौका दिया।
"लाइफ पार्टनर" के निर्माता अब्बास-मस्तान और निर्देशक रूमी जाफरी ने जेनिलिया के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी। जेनिलिया ने बताया कि मैं बेहद खुश हूं कि "लाइफ पार्टनर" की टीम ने मेरा जन्मदिन सेलीब्रेट करने की योजना बनाई। मेरे लिए मेरा जन्मदिन खास होता है। पिछले साल मेरा सबसे बडा तोहफा फिल्म "जाने तू या जाने ना" की सफलता थी। मैं उम्मीद कर रही हूं कि "लाइफ पार्टनर" वैसी ही सफलता दोहराएगी। इस फिल्म की सफलता ही मेरे जन्मदिन का तोहफा होगी।
No comments:
Post a Comment