बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और काजोल की जोडी बॉलीवुड के लिए एक मिसाल है। जहां बॉलीवुड में पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नही पाता, वहीं अजय और काजोल में शादी के कई वर्षो के बावजूद आज भी उतना ही प्यार है, जितना आरंभिक दिनों में था।
5 अगस्त को काजोल का जन्मदिन है। अजय भला यह दिन कैसे भूल सकते है। गिफ्ट देकर काजोल को चौंकाना उनकी पुरानी आदत है। इस वर्ष काजोल को उनके जन्मदिन का उपहार अजय ने कुछ दिनों पहले ही दे दिया। एक चमचमाती "ऑडी क्यू-7" कार उन्हौंने पिछले दिनों काजोल को बर्थडे गिफ्ट के रूप में दी। यही नही वे 5 अगस्त का पूरा दिन काजोल और अपनी बेटी न्यासा के साथ गुजारेंगे। काजोल की जुबां पर इन दिनों एक ही वाक्य है, "पति हो तो अजय जैसा"।
No comments:
Post a Comment