Tuesday, October 5, 2010

गुब्बारा जो 120 टन की इमारत को उडा ले जाएगा

balloon will carry the whole building


क्या आप सोच सकते है कि कोई गुब्बारा पूरी इमारत को अपने साथ ले उडे। जी हां भविष्य में ऎसे गुब्बारे बनेंगे जो पूरी की पूरी इमारत को उठाकर एक जगह से दूरी जगह ले जा सकेंगे।
आस्ट्रेलिया की एक कंपनी स्काईलिफ्टर ऎसे गुब्बारे बनाने की योजना बना रही है। इससे प्राकृतिक आपदा के समय भारी इमारतों को इन गुब्बारों की सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकेंगे। ये गुब्बारे 120 टन वजनी किसी भी वस्तु को 1931 किमी तक पहुंचा सकता है। इस गुब्बारे का आकार एक फुटबाल स्टेडियम जितना होगा और ये उडनतश्तरी जैसा दिखेगा। इसे प्रोपेलर के चलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment