Tuesday, October 5, 2010

दो पैरों वाला सूअर अपनी इच्छाशक्ति से बना कौतुहल

pig with two legs


चीन में दो पैरों वाला सूअर कौतुहल का विषय बना हुआ है। इस सूअर के सिर्फ> दो पैर हैं। लेकिन यह किसी भी सामान्य सूअर से कम नहीं है।
यह दो पैर होने के बाद भी सामान्य सूअर की तरह ही काम करता है। इस सूअर के जन्म से ही दो पैर नहीं है। यह सूअर दस महीने का है और इसका वजन 50 किलोग्राम है। इसके मालिक ने इसका नाम झू जिआंगचिआंग रखा है।
इसका हिंदी अर्थ है दृढ इच्छाशक्ति। यह सूअर जनवरी 2010 पैदा हुआ। इसके मालिक को सर्कस वालों ने बडी रकम देकर इसे खरीदना चाहा लेकिन वह इसे इतना प्यार करता है कि वह किसी भी कीमत पर इसे बेचने को तैयार नहीं है। चीन के लोगों के लिए यह कोतुहल का विषय बना हुआ है। रोज सैंकडों लोग इसे देखने के लिए आते हैं।

No comments:

Post a Comment