लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट को बताया गया है कि सऊदी राजकुमार ने जो हमला किया था, उसमें यौन संबंध का पहलू भी जु़डा हुआ था और राजकुमार ने नौकर पर पहले भी हमले किए थे। दूसरी ओर राजकुमार ने अपने नौकर की हत्या से इनकार किया है। उन्हें बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। सउदी प्रिंस को होटल की लिफ्ट में नौकर पर हमला करने का दोषी भी पाया गया।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह भी बताया गया कि 15 फरवरी को जब 34 वर्षीय राजकुमार सउद अब्दुल अजीज ने अपने नौकर पर हमला किया तो वह नशे में धुत थे और मालिक-नौकर के इस रिश्ते में राजकुमार कई बार हमला कर चुके थे। हत्या की रात दोनों लोग वेलेंटाइन डे मनाकर वापस लौटे थे। सुनवाई में बताया गया कि अब्दुल अजीज इतनी बुरी तरह जख्मी हो गए थे कि उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश तक नहीं की और राजकुमार को हत्या करने दी। इसके बाद राजकुमार घंटों सऊदी अरब में किसी से बात करते रहे ताकि पूरे मामले को ढका जा सके। राजकुमार का दावा है कि वह दोपहर को सो कर उठे और अब्दुल को बचा नहीं सके। प्रिंस सउद के मुताबिक उनके नौकर को चोट तब लगी थी जब कुछ हफ्ते पहले लंदन के एजवेयर इलाके में उन पर किसी ने हमला किया था, लेकिन जब पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें पाया गया कि लिफ्ट में राजकुमार अपने नौकर पर हमला कर रहे हैं। सीसीटीवी पर 22 जनवरी ौर पांच फरवरी को दो बार हमले का फुटेज है। अदालत में राजकुमार के वकीलों ने अल सउद के समलैंगिक होने के सबूत इधर-उधर करने की कोशिश की, क्योंकि इसी आधार पर प्रिंस को अपने देश लौटने पर सजा हो सकती है। सऊदी अरब में समलैंगिक यौनाचार अपराध है। अल सऊद ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता सऊदी अरब के शाह के रिश्तेदार हैं।
Wednesday, October 20, 2010
सऊदी अरब के राजकुमार हत्या के दोषी
सऊदी अरब के राजकुमार सउद अब्दुल अजीज बिन नासिर अल सउद को ब्रिटेन की अदालत ने अपने नौकर की हत्या का दोषी करार दिया है। उनके नौकर बदर अब्दुल अजीज लंदन के लैंडमार्क होटल में इस वर्ष 15 फरवरी को मृत पाए गए थे और उन्हें पीटा भी गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment