Tuesday, October 5, 2010

आठ माह की बच्ची में पिता का लीवर प्रत्यारोपित

eight month old gets liver transplant from father


एक आठ महीने की बच्ची में उसके पिता का लीवर प्रत्यारोपित कर डॉक्टरों ने उसे नया जीवन दिया है। लीवर प्रत्यारोपित कराने वाली वह देश की सबसे कम उम्र की ल़डकी है। डॉक्टरों को लीवर प्रत्यारोपित करने में नौ घंटे का समय लगा। दिल्ली छावनी में स्थित सेना के आर.आर अस्पताल के मेजर जनरल पी.पी. वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि राइफलमैन अनिल कुमार की ल़डकी अक्सू का लीवर खराब हो गया था। उसे पीलिया भी था जिसका इलाज किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि अक्सू की हालत में सुधार हो रहा है। उसे सप्ताह भर में यहां से छुट्टी दे दी जाएगी। अक्सू को उसके पिता का लीवर सफलता पूर्वक प्रत्यारोपित किया गया है। वर्मा ने बताया कि उसे 23 सिम्तबर को अस्पताल में भर्ती किया गया। उस समय उसका वजन पांच किलोग्राम था। अक्सू के उम्र में छोटे होने की वजह से उसके पिता का दान किया गया लीवर उसके अनुरूप नहीं था। उसके अनुरूप बनाने के लिए लीवर को आपरेशन के बाद छोटा किया गया। कुमार ने आईएएनएस को बताया, ""हम लोग उम्मीद छो़ड चुके थे। लेकिन मैं नहीं जानता कि डॉक्टरों को मुझे किस तरह से आभार प्रकट करना चाहिए। मुझे जो खुशी मिली है, वह एक पिता ही समझ सकता है।""

No comments:

Post a Comment