Wednesday, October 20, 2010

जल्द मिलेगा अनचाही कॉलों से छूटकारा

trai curbs coming on unsolicited callsअनचाही कॉलों और एसएमएस से परेशान मोबाइल उपभोक्ताओं को जल्दी ही इस समस्या से निजात मिल सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने अब इन पर लगाम लगाने की पुख्ता तैयारी कर ली है।

ट्राई इसी महीने ऎसी कॉलों पर रोक के लिए नियमन लाएगा। ट्राई के चेयरमैन जे.एस. शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अनचाही कॉल्स पर लगाम के लिए दिशा-निर्देशों को तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया है। इस माह के अंत तक हम नियमन लाने की तैयारी कर रहे है। टेलीमार्केटिंग कंपनियों की अनचाही कॉलें मोबाइलधारकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां तक कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी भी इससे बच नहीं सके। उन्हें कुछ माह पूर्व एक कंपनी से आई कॉल में कर्ज देने की पेशकश की गई थी। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड लिया। दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने दूरसंचार विभाग को तुरंत इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही ट्राई ने उक्त परिचर्चा पत्र जारी किया था।

No comments:

Post a Comment