Showing posts with label Dulha mil gaya new movie. Show all posts
Showing posts with label Dulha mil gaya new movie. Show all posts

Thursday, January 21, 2010

सुष्मिता का दूल्हा फेल

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की किस्मत तो देखिये, 35 वर्ष की आयु होने के बावजूद भी वह अभी तक रियल लाइफ में अपने लिये दूल्हा चुनने में असफल है। वहीं उन्होने रील लाइफ में दूल्हा चुनकर अपने आलोचको का मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन सुष की सारी अभिलाषाओं पर पानी फिरते देर न लगी।
हालिया प्रदर्शित फिल्म दूल्हा मिल गया सुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म थी। सुष को इस फिल्म से बडी उम्मीदें थी। फिल्म बाक्स ऑफिस पर लुढक गई और सुष का दूल्हा दर्शकों का मन नहीं मोह पाया। इस प्रकार सुष का दूल्हा फेल हो गया।

Thursday, December 31, 2009

फस्र्ट लुक: दुल्हा मिल गया

विवेक वासवानी द्वारा निर्मित फिल्म दूल्हा मिल गया के निर्माण में लंबा समय लगा। शाहरूख खान ने फिल्म में संक्षिप्त भूमिका निभाई है और उनकी तारीखों की समस्या के कारण फिल्म की शूटिंग लगातार टलती रही।
मलेशिया और त्रिनिदाद एंड टोबेगो में फिल्माई गई दूल्हा मिल गया में सुष्मिता सेन और फरदीन खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। विवेक वासवानी द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जिनके साथ सुष्मिता की नजदीकियों की इन दिनों चर्चा है। सुष्मिता सेन इस समय नायिकाओं की दौड में काफी पिछड गई हैं। 8 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म की सफलता सुष्मिता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

Tuesday, July 21, 2009

शाहरूख का "दूल्हा" 25 करोड में बिका

Dulha Mil Gaya

कई दिनों से शाहरूख खान की फिल्म "दूल्हा मिल गया" किसी न किसी कारण से चर्चा में है और शाहरूख की इस फिल्म को भारी भरकरम कीमत मिली है। मंदी के सयम में शाहरूख की फिल्म "दूल्हा मिल गया" को दुबई के एक खरीददार ने इस 25 करोड में खरीदा है।

सुष्मिता सेन, फरदीन खान और शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ने विशेष कीमत वसूली है। लंबे समय से फिल्म निर्माण कर रहे निर्माता विवेक वासवानी को फिल्म के खरीददारों की मांग थी। शायद शाहरूख की फिल्म "दूल्हा मिल गया" को खरीदने वाला शाहरूख का कोई प्रशंसक ही होगा। हमें नहीं लगता की दुबई में हिन्दी का कोई लेना देना होगा लेकिन कुछ भी हो विवेक का काम आसान हो गया या यू कहे की विवेक का दूल्हा आखिर बिक ही गया।

Wednesday, July 8, 2009

शाहरूख ने बजाई सलमान की लाल गिटार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और सलमान खान की जोडी हमेशा से ही विवादों में घिरी रहती है। दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। सुनने में आया है कि शाहरूख ने सलमान की लाल रंग की गिटार बजाई है। दरअसल हुआ यूं कि शाहरूख निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म "दूल्हा मिल गया" की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें एक दृश्य में लाल रंग का गिटार बजाना था। लेकिन जैसा गिटार नृत्य निर्देशक अहमद खान चाहते थे, वैसा गिटार सलमान खान के पास था। अब सबसे बडा सवाल ये था कि सलमान से वो गिटार मांगे कौन। तभी उन्हें पता चला कि पास के ही स्टूडियों में सलमान फिल्म "वांटेड" की शूटिंग कर रहे है। बस फिर क्या था, यूनिट के कुछ लोग पहुंच गये सलमान के पास। जब सलमान थोडी देर में गिटार बजाकर चले गए। तब यूनिट केलोगों ने चुपके से शाहरूख के गिटार को वहां रखा और सलमान का लाल गिटार लेकर चले गए।