Wednesday, July 8, 2009

शाहरूख ने बजाई सलमान की लाल गिटार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और सलमान खान की जोडी हमेशा से ही विवादों में घिरी रहती है। दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। सुनने में आया है कि शाहरूख ने सलमान की लाल रंग की गिटार बजाई है। दरअसल हुआ यूं कि शाहरूख निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म "दूल्हा मिल गया" की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें एक दृश्य में लाल रंग का गिटार बजाना था। लेकिन जैसा गिटार नृत्य निर्देशक अहमद खान चाहते थे, वैसा गिटार सलमान खान के पास था। अब सबसे बडा सवाल ये था कि सलमान से वो गिटार मांगे कौन। तभी उन्हें पता चला कि पास के ही स्टूडियों में सलमान फिल्म "वांटेड" की शूटिंग कर रहे है। बस फिर क्या था, यूनिट के कुछ लोग पहुंच गये सलमान के पास। जब सलमान थोडी देर में गिटार बजाकर चले गए। तब यूनिट केलोगों ने चुपके से शाहरूख के गिटार को वहां रखा और सलमान का लाल गिटार लेकर चले गए।

No comments:

Post a Comment