Showing posts with label Rakhi Sawant TV show. Show all posts
Showing posts with label Rakhi Sawant TV show. Show all posts

Thursday, October 29, 2009

राखी सावंत के खिलाफ पुलिस शिकायत

Rakhi Sawant

अमृतसर के एक लडके ने बॉलीवुड आयटम गर्ल राखी सावंत पर शो "राखी का स्वयंवर" के दौरान उनसे बदतमीजी करने और उनका मजाक उडाने का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज की हैं। अमृतसर के जतिन शर्मा की शिकायत है कि राखी ने न केवल उनका दिल तोडा बल्कि उनका मजाक भी उडाया। जतिन के अनुसार उसने हमेशा कोशिश की कि वह राखी को प्रभावित कर सके, यहां तक हाथ और सीने पर राखी का नाम भी गुदवाया।

राखी ने उसकी दीवानगी देखकर उसे शो पर बुलाया, राखी के बुलावे पर वह मुंबई, दिल्ली और ऋषिकेश तक गया लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा। जतिन के मुताबिक राखी ने एसएमएस और ईमेल करके उससे माफी मांगी थीं और अमृतसर आने का वादा किया था लेकिन वह नहीं आई। जतिन ने राखी की दीवानगी में लाखों रूपए खर्च कर दिए और अब वह राखी से उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड करने का बदला लेगा। जतिन ने कहा कि वह अभी भी राखी से बहुत प्यार करता हैं।

Thursday, August 6, 2009

इलेश की आंखों में सच्चा प्यार: राखी सांवत

Rakhi-Elesh

स्वयंवर के जरिये एनआरआई बिजनेस मैन इलेश पारूजनवाला से सगाई करने वाली बॉलीवुड आयटम गर्ल राखी सावंत का कहना है कि उन्हें इलेश की आंखे बहुत पसंद है। उन्हें इलेश की आंखों में सच्चा प्यार नजर आता है। राखी का कहना है कि उन्होंने प्यार में बहुत घोखे खाये है, लेकिन इस बार उनकी नजरें घोखा नही खा सकती है।

वहीं राखी के प्यार में खुद को बदल रहे इलेश का कहना है कि वह राखी के लिए कुछ भी कर सकते है। इलेश कनाडा के होने के कारण हिंदी ढंग से नही बोल पाते है। इस पर इलेश का कहना है कि उनका खून तो देसी है। वे अपनी हिंदी सुघारने का प्रयास करेंगे। इलेश से पूछने पर कि क्या शादी के बाद भी राखी फिल्मों में डांस करेगी तो इलेश कहते है कि हां राखी शादी के बाद भी फिल्मों में डांस करती रहेंगी। इलेश और राखी अभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानना चाहते है।

Thursday, July 16, 2009

राखी ने किया "करवा चौथ" का व्रत

Rakhi Sawantबिंदास राखी आजकल अपने लिए एक ऎसे लडके की तलाश में है जो उनका जीवन साथी हो। इसी सिलसिले में एक टेलीविजन चैनल पर अपना "स्वयंवर" रचा रही आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक नहीं बल्कि पांच-पांच लोगों के लिए "करवा चौथे" का व्रत रखा। एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में माघ्यम में राखी अपने जीवनसाथी की तलाश में है। उनका मानना है कि स्वयंवर के फाइनल दौर में पहुंचे पांचों प्रतिभागियों के लिए व्रत रखने से उन्हें सही फैसला लेने मे मदद मिलेगी। राखी तो राखी, उनके साथ फाइनल में पहुंचे प्रतिभागियों लव खन्ना, मानस कात्याल, इलेश पुरूजानवाला, क्षितिज जैन और मनमोहन तिवारी ने भी अपने "पत्नीवता" होने का सबूत देने हुए व्रत रखा। यहां तक तो ठीक था लेकिन इस ड्रामें में प्रतिभागियों की असली माताओ का शामिल होना इसे और रोचक बना गया। पांच में से चार प्रतिभागियों की माताओं ने बकायदा अपनी "भावी बहु" और बेटो का व्रत खुलवाया। टोरंटो में रहने वाले पारूजानवाला की मां इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकी क्योकि वह भारत में नहीं है। राखी की भावी "सासों" ने राखी को तोहफे भी दिए

Wednesday, July 8, 2009

राखी के किस लपकों वरमाला पहनो

आयटम गर्ल राखी सावंत का टीवी रियलटी शो "राखी का स्वयंवर" टीवी पर ही नही बल्कि वेबवल्र्ड में भी तेजी से हिट हो रहा है। "राखी का स्वयंवर" पर बना ऑनलाइन विडियों गेम इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रहा है। यह गेम एक हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया है, और तब से अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोग इस ऑनलाइन गेम को खेलने के लिए साइट पर लॉग इन कर चुके है। इस वीडियों गेम को एक मशहूर ऑनलाइन गेम पोर्टल ने लॉन्च किया है। इस गेम में यूजर को राखी सांवत का दिल जीतना है। जो यूजर राखी का किस जीतने में कामयाब होगा उसी के गले में राखी वरमाला पहनाएंगी। गेम का कलेवर रोमियो और जूलियट की तरह है, जहां जूलियट (राखी सावंत) बालकनी में खडी है। लहंगा-चोली पहने राखी दुलहन की तरह नजर आ रही है। वहीं खिलाडी नीचे खडा है, जिसे उन चीजों को पकडना है, जो राखी बालकनी से फेंक रही है। राखी जो चीजे फेंक रही है, उनमें कुछ प्यार की निशानी है, तो कुछ नफरत की। खिलाडी को सिर्फ प्यार की निशानियों को लपकना है, जैसे किस, रिंग, गुलाब का फूल, दुल्हे का सेहरा और फूलों की माला आदि। लेकिन खिलाडी को दूसरी चीजों से बचना है, जैसे अंडे, चप्पल, बेलन, कूडे का बैग, झाडू आदि। जो खिलाडी जितनी ज्यादा प्यार की निशानियां इकट्ठी करता है, उसका स्कोर उतना ही अघिक होता है।


Rakhi Swayamwar

Saturday, July 4, 2009

ड्रामेबाज "राखी का स्वयंवर"

आइटम गर्ल राखी सावंत के कार्यक्रम राखी का स्वयंवर में सब कुछ ड्रामा सा लगता है। तभी तो सोलह पति और एक राखी। ड्रामे का खुलासा तब हुआ जब शो के सेट पर सेलिबेट्री हितेन पहुंचे। शो के दौरान अपने पति की इच्छा जाहिर करते हुए राखी ने हितेन से खुलकर बातचीत की। राखी का स्वयंवर में पहुंचे हितेन ने राखी का हालचाल लिया। राखी ने हितेन को देखा और उत्साहित हो गई, वह बहुत खुश थी, मानों लग रहा था कि उन्होंने अपना दुल्हा ढूढ लिया हो। शो में हितेन सिर्फ एक मेहमान थे। राखी ने अपने पति चुनने की सारी तैयारियों को लेकर हितेन से खुलकर बातचीत की। राखी ने हितेन से कहा कि देखिये हितेन जी मैं डांस कर लेती हूं, पैसा भी कमाना जानती हूं। यह सब मैंने सीखा है, लेकिन घर बसाना और पत्नी के काम मुझे किसी ने नही सिखाया। मैं यह सब काम अपने पति के लिए आम महिलाओं की तरह ही करना चाहती हूं।

Friday, July 3, 2009

मैं एक ऎसा पति चाहती हूं जो आम आदमी हो: राखी सावंत

इन दिनों एनडीटीवी इमैजिन पर लोकप्रिय हो रहे कार्यक्रम "राखी का स्वयंवर" में आइटम गर्ल राखी सावंत अपने लिए खूबसूरत पति को तलाश रही है। राखी ऎक्टर या घनवान नही बल्कि एक आम आदमी के साथ जीवन बिताना चाहती है। राखी कहती है कि मैं अपने पति को वह सारी खुशियां दूंगी जो एक पत्नी देती है।

मैं उनके साथ डेट पर जाऊंगी। मैं उनकी पत्नी ही नही बल्कि प्रेमिका बनकर रहना पसंद करूंगी। राखी का कहना है कि पति-पत्नी का रिश्ता तो भगवान बनाता है। इसे आसानी से नही तोडा जा सकता और न ही पति से रूठा जा सकता है।
मुझे लोग ड्रामाबाज कहे या आइटम गर्ल। लेकिन मैं ऎसा पति चाहती हूं जो एक आम आदमी हो।

Thursday, July 2, 2009

पूरी ईमानदारी से अपने दुल्हे की तलाश कर रही हूं: राखी सावंत

एनडीटीवी इमैजिन पर शुरू हुए कार्यक्रम "राखी का स्वयंवर" के जरिए ग्लैमर गर्ल राखी सावंत अपने जीवनसाथी का चुनाव भले ही एकदम अलग ढंग से कर रही है, लेकिन पति के बारे में उनकी सोच आम लडकियो की ही तरह है। राखी का कहना है कि किसी भी लडकी की तरह मैं भी चाहती हूं कि मेरा पति खूबसूरत हो। वह ऎसा हो जो मुझसे बहुत प्यार करे और हर सुख-दुख में मेरा साथ दे। जो मेरी भावनाओं को समझे। मैं एक लडकी हूं और हर लडकी का सपना होता है कि उसका पति राजकुमार जैसा हो। राखी का कहना है कि यह कार्यक्रम कोई लोकप्रियता के लिए नही है। बस मैं इतना कह सकती हूं कि मैं पूरी ईमानदारी से अपने जीवनसाथी की तलाश कर रही हूं। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 16 प्रतियोगी अपनी योग्यता राखी के समक्ष प्रस्तुत कर रहे है और शो के विजेता से राखी शादी करेंगी

Tuesday, June 30, 2009

राखी बिंदास छवि को बदलना चाहती है

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने राखी का स्वयंवर में जीवनसाथी तलाश करने का वादा किया था। लेकिन अब ऎसा लगने लगा है कि वह इससे सिर्फ अपने बिंदास छवि को बदलना चाहती है। सोमवार को राखी का स्वयंवर में ऎसा लग रहा था मानों वह लोगों के बीच सौम्य शर्मीली और आदर्श दुल्हन के रूप में खुद को पेश करके अपनी वाचाल छवि को तोडने की कोशिश भर कर रही है। स्वयंवर में राखी के सामने 16 प्रतिभागी है। जो दिल्ली, मुंबई, बुलंदशहर सहित विभिन्न शहरों से चुने गए है। कार्यक्रम की शुरूआत में राखी ने जब अभिनेता राम कपूर के साथ दुल्हन की अवघारण पेश की तो जरा भी ऎसा नहीं लगा की यह वही राखी है। इससे पहले राखी लोगों के बीच बिंदास छवि के लिए जानी जाती रही है।