Thursday, July 16, 2009

राखी ने किया "करवा चौथ" का व्रत

Rakhi Sawantबिंदास राखी आजकल अपने लिए एक ऎसे लडके की तलाश में है जो उनका जीवन साथी हो। इसी सिलसिले में एक टेलीविजन चैनल पर अपना "स्वयंवर" रचा रही आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक नहीं बल्कि पांच-पांच लोगों के लिए "करवा चौथे" का व्रत रखा। एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में माघ्यम में राखी अपने जीवनसाथी की तलाश में है। उनका मानना है कि स्वयंवर के फाइनल दौर में पहुंचे पांचों प्रतिभागियों के लिए व्रत रखने से उन्हें सही फैसला लेने मे मदद मिलेगी। राखी तो राखी, उनके साथ फाइनल में पहुंचे प्रतिभागियों लव खन्ना, मानस कात्याल, इलेश पुरूजानवाला, क्षितिज जैन और मनमोहन तिवारी ने भी अपने "पत्नीवता" होने का सबूत देने हुए व्रत रखा। यहां तक तो ठीक था लेकिन इस ड्रामें में प्रतिभागियों की असली माताओ का शामिल होना इसे और रोचक बना गया। पांच में से चार प्रतिभागियों की माताओं ने बकायदा अपनी "भावी बहु" और बेटो का व्रत खुलवाया। टोरंटो में रहने वाले पारूजानवाला की मां इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकी क्योकि वह भारत में नहीं है। राखी की भावी "सासों" ने राखी को तोहफे भी दिए

No comments:

Post a Comment