Wednesday, July 8, 2009

राखी के किस लपकों वरमाला पहनो

आयटम गर्ल राखी सावंत का टीवी रियलटी शो "राखी का स्वयंवर" टीवी पर ही नही बल्कि वेबवल्र्ड में भी तेजी से हिट हो रहा है। "राखी का स्वयंवर" पर बना ऑनलाइन विडियों गेम इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रहा है। यह गेम एक हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया है, और तब से अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोग इस ऑनलाइन गेम को खेलने के लिए साइट पर लॉग इन कर चुके है। इस वीडियों गेम को एक मशहूर ऑनलाइन गेम पोर्टल ने लॉन्च किया है। इस गेम में यूजर को राखी सांवत का दिल जीतना है। जो यूजर राखी का किस जीतने में कामयाब होगा उसी के गले में राखी वरमाला पहनाएंगी। गेम का कलेवर रोमियो और जूलियट की तरह है, जहां जूलियट (राखी सावंत) बालकनी में खडी है। लहंगा-चोली पहने राखी दुलहन की तरह नजर आ रही है। वहीं खिलाडी नीचे खडा है, जिसे उन चीजों को पकडना है, जो राखी बालकनी से फेंक रही है। राखी जो चीजे फेंक रही है, उनमें कुछ प्यार की निशानी है, तो कुछ नफरत की। खिलाडी को सिर्फ प्यार की निशानियों को लपकना है, जैसे किस, रिंग, गुलाब का फूल, दुल्हे का सेहरा और फूलों की माला आदि। लेकिन खिलाडी को दूसरी चीजों से बचना है, जैसे अंडे, चप्पल, बेलन, कूडे का बैग, झाडू आदि। जो खिलाडी जितनी ज्यादा प्यार की निशानियां इकट्ठी करता है, उसका स्कोर उतना ही अघिक होता है।


Rakhi Swayamwar

No comments:

Post a Comment