Saturday, July 4, 2009

ड्रामेबाज "राखी का स्वयंवर"

आइटम गर्ल राखी सावंत के कार्यक्रम राखी का स्वयंवर में सब कुछ ड्रामा सा लगता है। तभी तो सोलह पति और एक राखी। ड्रामे का खुलासा तब हुआ जब शो के सेट पर सेलिबेट्री हितेन पहुंचे। शो के दौरान अपने पति की इच्छा जाहिर करते हुए राखी ने हितेन से खुलकर बातचीत की। राखी का स्वयंवर में पहुंचे हितेन ने राखी का हालचाल लिया। राखी ने हितेन को देखा और उत्साहित हो गई, वह बहुत खुश थी, मानों लग रहा था कि उन्होंने अपना दुल्हा ढूढ लिया हो। शो में हितेन सिर्फ एक मेहमान थे। राखी ने अपने पति चुनने की सारी तैयारियों को लेकर हितेन से खुलकर बातचीत की। राखी ने हितेन से कहा कि देखिये हितेन जी मैं डांस कर लेती हूं, पैसा भी कमाना जानती हूं। यह सब मैंने सीखा है, लेकिन घर बसाना और पत्नी के काम मुझे किसी ने नही सिखाया। मैं यह सब काम अपने पति के लिए आम महिलाओं की तरह ही करना चाहती हूं।

No comments:

Post a Comment