Friday, July 3, 2009

सेट पर पिता को साथ मत लाया करो

"गजिनी" से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री असिन यंग है और ऎसे में उनके को-स्टार चाहेंगे कि उनसे सेट पर कुछ गपशप की जाए, पर ऎसा संभव नही है। कारण, उनके पिता सेट पर हमेशा उनके साथ रहते है। सूत्रों के अनुसार कुछ को-स्टार्स तो असिन से रिक्वेस्ट कर चुके है कि वे अपने पिता को साथ न लाया करें। दरअसल, पिता के साथ होने पर वे असिन से खुलकर बात नही कर सकते, हंसी-मजाक भी नही कर सकते। शायद, असिन ने को-स्टार्स की बात मान ली है और सुना है, कि इन दिनों वे अकेली सेट पर आ रही है। असिन की बॉलीवुड में आने वाली फिल्म "लंदन ड्रीम्स" है, और कमल हासन के साथ वे फिल्म "19 स्टेप्स" कर रही है।

No comments:

Post a Comment