Showing posts with label sharmila tagore. Show all posts
Showing posts with label sharmila tagore. Show all posts

Sunday, December 20, 2009

सैफ और करीना की शादी से शर्मिला को ऎतराज नहीं

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के विवाह को लेकर मां शर्मिला टेगौर को कोई ऎतराज नहीं है यह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगे। यह खुशखबरी सैफ अली खान की मां शर्मिला टेगौर ने जोधुपर में दी।

सैफ और करीना की केमेस्ट्री लंबे समय से अच्छी चलने के कारण जल्द ही विवाह करने की चर्चाए उठ रही थी। लेकिर कपूर खानदान और पटोदी खानदान की ओर से कभी किसी ने शादी होने की बात को स्वीकार नहीं किया था लेकिन सेंसर बोर्ड की बैठक में भाग लेने जोधपुर आई शर्मिला टेगौर ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि दोनों की शादी से कोई ऎतराज नहीं ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन मे बंधेंगे।

Thursday, November 5, 2009

पहली बार सोहा और शर्मिला एक साथ

Soha-Sharmila

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने फिल्म "लाइफ गोज ऑन" में पहली बार अपनी बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ अभिनय किया हैं। भारतीय मूल के ब्रितानी नागरिकों पर केंद्रित इस फिल्म का यहां चल रहे 11वें मुंबई फिल्म उत्सव (एमएफएफ) में प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म के निर्देशन के साथ बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरूआत कर चुकीं संगीता दत्त का कहना है कि शर्मिला टैगोर और सोहा ने पहली बार पर्दे पर एक साथ काम किया हैं। मैं लंबे समय से शर्मिला टैगोर को जानती हूं और बहुत शुरूआत से ही उनके द्वारा निभाई गई भूमिका में उनकी ही कल्पना करती थीं।

भारतीय मूल की ब्रिटेन में रहने वाली फिल्म निर्देशक दत्त ने कहा, मैंने निर्देशक रितुपर्णा घोष की फिल्म "अंतर महल" में सोहा के साथ काम किया था। "लाइफ गोज ऑन" की कहानी एक पिता और उसकी बेटी के बीच के सांस्कृतिक मतभेदों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। फिल्म में अतीत के भी कुछ दृश्य उकेेरे गए हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा दत्त ने ही लिखी हैं। यह कहानी शेक्सपीयर के नाटक किंग लीयर का समसामयिक रूपांतरण हैं। लेकिन इस फिल्म का अंत सुखद होता हैं।