बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के विवाह को लेकर मां शर्मिला टेगौर को कोई ऎतराज नहीं है यह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगे। यह खुशखबरी सैफ अली खान की मां शर्मिला टेगौर ने जोधुपर में दी।
सैफ और करीना की केमेस्ट्री लंबे समय से अच्छी चलने के कारण जल्द ही विवाह करने की चर्चाए उठ रही थी। लेकिर कपूर खानदान और पटोदी खानदान की ओर से कभी किसी ने शादी होने की बात को स्वीकार नहीं किया था लेकिन सेंसर बोर्ड की बैठक में भाग लेने जोधपुर आई शर्मिला टेगौर ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि दोनों की शादी से कोई ऎतराज नहीं ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन मे बंधेंगे।
No comments:
Post a Comment