Saturday, June 27, 2009

भारत चैपियंस चैलेज हॉकी के फाइनल में

रानी रामपाल और सवा अंजूम के गोल की मदद से भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए युके्रन पर 2-1 से जीत दर्ज कर एफआईएच महिला चैपिनय-2 हॉकी फाइनल में प्रवेश कर लिया। रानी और सबा ने पहले हाफ में गोल कर टीम का 2-0 की बढत दिलाई। लेकिन दूसरे हाफ मे उन्होेने एक गोल गवाया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। शनिवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आयरलैड ओर बेल्जियम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। सुरिन्दर कौर की अगुवाई वाली टीम ने युक्रेन के डिफेंस को भेदते हुए छठे मिनट में रानी के फील्ड गोल के बढत बनाई। 24वें मिनट में सबा ने युक्रेन के पिस्त करते हुए भारत को 2-0 की बढत दिलाई। 44वें मिनट में युके्रन की ओर से नटालिया वासयुकोवा ने गोल बना गोल के अंतर कोे 2-1 से कम कर दिया।

No comments:

Post a Comment