समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार लॉस ऎंजिलिस काउंटी के अघिकारी क्रेग हार्वे ने शुक्रवार को कहा कि जैक्सन की मौत की वजहें अब तक अलग-अलग बताई गई है। चिकित्साकर्मियों से अभी और जांच करने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि चिकित्सा जांच के पूरा होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है। हार्वे ने कहा कि एक बार जांच पूरी हो जाने के बाद हम मौत की अगली वजह जानने में सफल हो पाएंगे। शुरूआत में कहा गया था कि जैक्सन की मौत दिल का दौरा पडने के कारण हुई है। माइकल दर्द निवारक दवाएं लेते थे, माना जा रहा है कि उनकी मौत दवाओ के ओवरडोज से हुई है। ब्रिटीश अखबार सन का दावा है कि डेमरॉल का इंजेक्शन लेने के बाद ही उनकी सांसे घीमी होती चली गई।
सूत्रों के अनुसार माइकल के निजी डॉक्टर टॉमे ने ही माइकल को ये इंजेक्शन दिया था, जिसके बाद जैक्सन को दिल का दौरा पडा। लेकिन माइकल के एक पुराने दोस्त ने इस मौत पर एक और सवाल खडा कर दिया है। ब्रायन ऑक्समैन ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये वो बात थी, जिसके बारे में मैं हमेशा फिक्रमंद रहता था और जिसको लेकर मैंने कई बार चेतावनी भी दी थी। मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि मैंने इस बारे में उन्हें आगाह किया था। ऑक्समैन ने इशारो-इशारो में कह दिया कि माइकल की सेहत का घ्यान रखे बगैर उसे उसके अगले शो के लिए तैयार किया जा रहा था। सवाल यह भी उठता है कि क्या माइकल को शो के लिए तैयार करने के चक्कर में ऎसी दवाइयां दी गई जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई। पुलिस का दावा है कि जैक्सन की मौत से जितने भी सवाल उठ रहे है, उनका जवाब हासिल कर लिया जाएगा।
Saturday, June 27, 2009
माइकल जैक्सन की मौत पर उठे सवाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment