Sunday, June 28, 2009

टॉप स्टार्स की फिल्मों को भी मनचाही प्राइस नही मिल पा रही

बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की मेगा बजट फिल्मों को भी मनचाही प्राइस नही मिल पा रही है।

सलमान खान की "लंदन ड्रीम्स", अक्षय कुमार की "ब्लू" और आमिर खान की "थ्री इडियट्स" जैसी फिल्मों को ओवर बजट मानते हुए डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां मोटी कीमत देने से कतरा रही है।
कुछ बरस पहले तक इन स्टार्स की फिल्में शूटिंग फ्लोर पर पहुंचने से पहले मनचाही प्राइस पर बिकती थी। फिल्म मार्किटिंग के बिजनेस से जुडे दिलीप अग्रवाल के अनुसार इन मेगा बजट फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की प्राइस 110 से 125 करोड रूपये के बीच लगाई है।
लेकिन कोई बडी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी इन फिल्मों को इस प्राइस में खरीदने के लिए तैयार ही नही है। पिछले साल आमिर खान की फिल्म "गजनी" को लगभग 90 करोड रूपये में खरीदने वाली कंपनी थ्री इंडियट्स के लिए 100 करोड रूपये से ज्यादा का दांव लगाने को राजी नही। निर्माता एंथोनी डिसूजा की फिल्म "ब्लू" में अक्षय कुमार लीड रोल में है, लेकिन कोई डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी इस फिल्म के राइट्स हासिल करने के लिए 125 करोड रूपये देने को तैयार नही। सबसे बुरा हाल तो सलमान खान, अजय देवगन, आसिन स्टारर "लंदन ड्रीम्स" का है, जो विपुल शाह की फिल्म है।
विपुल "लंदन ड्रीम्स" के वल्र्ड राइट्स के लिए 110 करोड रूपये चाहते है। लेकिन लगातार कई फ्लॉप दे चुके सलमान की इस फिल्म के लिए कोई कंपनी इतना बडा दांव लगाने को तैयार नही। इन दिनों डिस्ट्रिब्यूटर छोटे बजट की फिल्मों पर ज्यादा घ्यान दे रहे है।

No comments:

Post a Comment