Monday, June 29, 2009

नैनो की सडकों पर धमाल मचाने की राह आसान होगी

भारत के बडे 11 शहरों में 10 जनवरी 2010 से मारूति की छोटी कारे यानी मारूति 800 और ओमनी बिकनी बंद हो जाएगी इसलिए लगता है कि दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो के सडकों पर अपना धमाल मचाने की राह अब और आसान हो गई जाएगी। वर्तमान प्रदूषण मानकों पर खरा नही उतर पाने की वजह से मारूति के इन दोनों मॉडलों को कुछ शहरों से हटाना जरूरी होगा। दिलचस्प बात यह है कि इन शहरों में कारों की बिक्री काफी ज्यादा है। भारत में बिकने वाली हर 2 कार में से 1 कार इन्ही शहरों में बिकती है। अब आप इन शहरों में कारौं के इस्तेमाल का अंदाजा लगा सकते है। जाहिर है इसका फायदा नैनो को ही मिलेगा और उसे इन शहरों में कोई डायरेक्ट कॉम्पिटिटर नही मिलेगा। एक्सपट्र्स तो यहां तक कह रहे है कि टाटा मोटर्स शायद नैनो की उतनी सप्लाई ही न कर पाए, जितनी मांग होगी।

अन्स्र्ट एंड यंग में पार्टनर(ऑटोमोबाइल)कपिल अरोडा का कहना है कि नैनो स्मॉल कार सेगमेट में सबसे ज्यादा बिकने वाली होगी, लेकिन टाटा मोटर्स की हालत सुघारने में इसके योगदान में थोडा वक्त लगेगा। गौरतलब है कि अपनी ब्रिटीश सब्सिडियरी जगुआर और लैंड रोवर की वजह से टाटा को पिछले साल 2,500 करोड रूपये का नुकसान झेलना पडा। अरोडा का कहना है कि नैनो से पैसा कमाने के लिए कंपनी को इसकी कम से कम 2.5 लाख यूनिट्स बेचेनी पडेगी। कंपनी इतनी गाडियों का निर्माण तभी कर सकती है, जब 2010 में उसके सानंद स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू हो जाएगा। मारूति 800 की कीमत 2 लाख 15 हजार रूपये है, जबकि नैनो के बेसिक वर्जन की कीमत 1.35 लाख रूपये है। बाकी वर्जनों की कीमत इससे ज्यादा है। अरोडा नैनो की कीमतों को भविष्य में बढाए जाने की तरफ भी इशारा करते है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल टाटा मोटर्स ने नैनो की कीमत संबंघी रणनीति पर कोई फैसला नही लिया है, और नैनो का मार्जिन काफी कम है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि नैनो के पहले एक लाख मॉडल की कीमत लॉन्च के वक्त ऎलान की गई कीमत जैसी ही होगी। लेकिन बाकी कारों की कीमत परिस्थितियों के हिसाब से तय की जाएगी।
दाम में बढोतरी के बारे में कस्टमर्स (जिन्होंने कार बुक कराई है) को कार की डिलिवरी से पहले सूचित किया जाएगा। टाटा मोटर्स नैनो का डीजल वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि नैनो के डीजल वर्जन की कीमत तकरीबन 2 लाख रूपये होगी, जो इस कैटेगरी की सबसे सस्ती कार होगी।

No comments:

Post a Comment